घड़ी का आविष्कार कैसे हुआ || how the clock was invented
घड़ी का आविष्कार कैसे हुआ | how the clock was invented
हेलो मित्रों आज के समय में सभी इंसान घड़ियों के सहयोग के माध्यम से चल रहे हैं । क्या आपको पता है कि घड़ी का आविष्कार कैसे हुआ और इसको किसने बनाया और इसको बनाने में कितने लोगों की योग्यता लगे और कैसे इसका आविष्कार किया गया इस आर्टिकल में मैं आपको सभी इंफॉर्मेशन घड़ी से रिलेटेड देने वाला हूं। और यह भी बताने वाला हूं ,कि जब घड़ी नहीं था, तब लोग अपना जीवन कैसे व्यतीत करते थे।
प्राचीन काल में घड़ी का दूर-दूर तक नामोनिशान नहीं था। तब भी लोग अनुमान के हिसाब से अपना जीवन व्यतीत करते थे , उनकी गणना लगभग सही साबित होती थी और कभी कबार जब आसमान में बादल छा जाते थे तब उनको समय का अंदाजा लगाना मुश्किल पड़ता था
प्राचीन काल में पहले सूरज के मदद से समय का अनुमान लगाया जाता था जब आसमान में बादल छा जाते थे तब वह समय का अंदाजा नहीं लगा पाते थे इसी के कारण कांच के घड़ी का अविष्कार हुआ इसमें दो छोटे-छोटे ब्लॉक नमूना होता था दोनों में रेप होती थी जो एक से दूसरे मैं गिर रही होती थी
उसके बाद सोई वाले घड़ी का आविष्कार हुआ जिसमें सिर्फ एक ही सुनी होती थी यह सुई सिर्फ घंटे की होती थी इसने ना तो मिनट की सुई होती थी और ना तो इसमें सेकंड की सोई होती थी धीरे धीरे समय के साथ-साथ इसमें चेंज इज होते रहे और 1706 समथिंग आते आते जो आज के टाइम पर हम लोग घड़ी का यूज़ करते हैं हमको ऐसी घड़ी देखने को मिली।